Site icon Newska-adda.com

5 Best Movies Of Radhika Apte

5 Best Movies Of Radhika Apte: OTT क्वीन राधिका आप्टे की बेहतरीन फिल्मे !

5 Best Movies Of Radhika Apte: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज इस आर्टिकल में हम राधिका आप्टे के बेहतरीन फिल्मों (Best Movies Of Radhika Apte) के बारे में बात करने जा रहे हैं. राधिका आप्टे बॉलीवुड की एक दिग्गज कलाकार है. इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. यह प्रयोग धर्मी अभिनेताओं की लिस्ट में अव्वल दर्जे पर आती है. राधिका ने नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक सीरीज दी है.

 

Best Movies Of Radhika Apte

इन्होंने नेटफ्लिक्स पर इतनी अधिक मात्रा में सीरीज दी है कि इन्हें नेटफ्लिक्स क्वीन भी कहा जाता है. राधिका आप्टे अपने हर सीरीज या फिल्म में कुछ ना कुछ नया करने के लिए जान जाती हैं. राधिका आप्टे के इस अनोखे अंदाज के कारण ही इन्हें इतनी लोकप्रियता मिली है. राधिका आप्टे अपने फिल्मों का चयन करते समय काफी ख्याल रखती हैं. राधिका आप्टे की इन्हीं सावधानियो के कारण ही उनके हाथ एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में लगी हैं. अगर आप राधिका आप्टे के फैन है तो आपको यह लिस्ट (Best Movies Of Radhika Apte) अवश्य करनी चाहिए.

Best Movies Of Radhika Apte

Movies IMBb Rating
Andhadhun 8.2
Mrs Undercover 5.7
Ghoul 7
OK Computer 5.5
Monica, O My Darling 7.4
Best Movies Of Radhika Apte

 

Andhadhun

राधिका आप्टे ने इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी को बहुत ही प्रयोगात्मक तरीके से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है. इस फिल्म में हमें आयुष्मान खुराना बतौर लीड रोल देखते हैं. इस फिल्म को श्री राम राघवन जैसे दिग्गज निर्देशक ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को राधिका आप्टे की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म में से एक मानी जाती है. इसमें राधिका ने अपनी बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया था. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Radhika Apte) में पहले नंबर पर रखा गया है.

Mrs Undercover

राधिका आप्टे की यह फिल्म वर्ष 2023 में ही रिलीज हुई है. इसे आईएमडीबी ने 5.7 की रेटिंग प्रदान की है यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. राधिका आप्टे इसमें एक एजेंट का रोल करती हुई दिख रही है. जिस तरीके से राधिका आप्टे ने इस फिल्म में अपनी दमदार अभिनय का परिचय दिया था लोग उनके कायल हो गए हैं. उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. राधिका आप्टे की यह फिल्म आपको अवश्य देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Radhika Apte) में दुसरे नंबर पर रखा गया है.

Ghoul

राधिका आप्टे ने इस फिल्म में एक दमदार अभिनय का परिचय दिया था. इस फिल्म में हमें मानव कौल भी दिखाई देते हैं. इस फिल्म को हॉरर जॉनरा ड्रामा में रखा गया है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप व विक्रमादित्य मोटवानी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें एक बेहतरीन कहानी को अच्छे निर्देशन के जरिए लोगों के समक्ष रखा गया है. यह आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Radhika Apte) में तीसरे नंबर पर रखा गया है.

OK Computer

ओके कंप्यूटर में हम राधिका आप्टे के साथ ही विजय वर्मा को भी देख सकते हैं. इन दोनों ने मिलकर इस वेब सीरीज में चार चांद लगा दी थी. इस सीरीज को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से बनाया गया है. इस सीरीज में हमें साइंस फिक्शन का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. अगर आप साइंस फिक्शन के शौकीन है तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Radhika Apte) में चौथे नंबर पर रखा गया है.

Monica, O My Darling

मोनिका ओ माय डार्लिंग में राधिका आप्टे के साथ ही राजकुमार राव और हुमा कुरैशी भी दिखती हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे ने अपनी तगड़ी से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. वासन वाला एक बेहतरीन डायरेक्टर है. यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म को रिलीज किया गया था. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Radhika Apte) में पांचवे नंबर पर रखा गया है.

Exit mobile version