5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh: विनीत की ये फिल्मे देख आप भी इनके दीवाने हो जायेंगे

5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh: विनीत की ये फिल्मे देख आप भी इनके दीवाने हो जायेंगे

5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम विनीत कुमार सिंह के बेहतरीन फिल्मों (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh) के बारे में बात करने जा रहे हैं. विनीत कुमार बॉलीवुड के एक दिग्गज कलाकार है. इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है. इन्होंने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक शानदार भूमिका निभाई थी. इस किरदार के कारण ही इन्हें इतना पहचान मिला.

5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh (1)
Best Movies Of Vineet Kumar Singh

लेकिन गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को छोड़ दिया जाए, तो विनीत सिंह ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में भाग लिया है. हमने उन्हें बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों में देखा है. आपको बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले विनीत एक डॉक्टर हुआ करते थे. उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की हुई है. विनीत सिंह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते हैं. यह प्रयोगात्मक अभिनय के धनी है. फिल्मों में हर बार कुछ नया करके दिखाया है, तो चलिए इनके मूवीज लिस्ट (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh)से कुछ फिल्मों को आपका समय पेश करते हैं.

5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh

Movies OTT Platform
Rangbaaz ZEE 5
Mukkabaaz ZEE 5
UGLY You Tube
Betaal Netflix
Siya ZEE 5
5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh

Rangbaaz

यह सीरीज वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें विनीत एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाते हुए देखते हैं. इस किरदार को विनीत ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से निभाया था. इसकी तैयारी विनीत बड़े जोरों से कर रहे थे. विनीत के इस किरदार को देखकर कोई भी उनके अभिनय का दीवाना हो जाएगा. अगर आप विनीत कुमार सिंह के फैन है, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh) में पहले नंबर पर रखा गया है.

 

 

Mukkabaaz

विनीत कुमार इस फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका को निभाते हुए देखते हैं. विनीत कुमार ने इस भूमिका को निभाने के लिए काफी बढ़िया तैयारी की थी. विनीत कुमार बॉक्सर के रूप में खुद को ढालने के लिए तकरीबन 2 साल तक ट्रेनिंग ली थी. इस ट्रेनिंग को लेने के लिए विनीत कुमार ने एक अखाड़ा भी ज्वाइन कर लिया था. विनीत कुमार वहां पहलवानों के बीच रहा करते थे. वह पहलवानों के बीच रोज बॉक्सिंग की प्रैक्टिस भी किया करते थे. इस फिल्म को इस लिस्ट (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh) में दुसरे नंबर पर रखा गया है.

UGLY

अगली एक ऐसी फिल्म है जिसे विनीत कुमार की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक गिनी जाती है. इस फिल्म में विनीत कुमार ने काफी बेहतर दर्जे का कार्य किया था. इस फिल्म को विनीत कुमार की बेहतरीन अभिनेता के लिए और अनुराग कश्यप की अव्वल दर्जे की डायरेक्शन के लिए ही याद किया जाता है. इस सीरीज में आपको बेहतर कहानी के साथ ही डायरेक्शन का भी अनूठा संगम देखने को मिलेगा. यह आपको जरूर देखनी चाहिए.इस फिल्म को इस लिस्ट (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh) में तीसरे नंबर पर रखा गया है.

 

 

Betaal

यह एक बेहतरीन हॉरर सीरीज है. अगर आप हॉरर सीरीज के पसंदीदा है, तो यह आपको जरूर पसंद आएगी. इस सीरीज में विनीत ने एक ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस सीरीज को लोगों के समक्ष रचनात्मक तरीके से पेश किया गया था. इस फिल्म को इस लिस्ट (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh) में चौथे नंबर पर रखा गया है.

Siya

सिया उनकी हालिया रिलीज है. इसमें उन्होंने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. सिया की कहानी आपके दिल को छू सकती है. सिया को अब तक कई अवार्ड भी दिए जा चुके हैं. इसे मनीष ने डायरेक्ट किया है. इसमें हमें कलाकारों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट देखने को मिलती है. आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (5 Best Movies Of Vineet Kumar Singh) में पांचवे नंबर पर रखा गया है.

Leave a Comment