Samsung Galaxy A55 Launch Date: Exynos 1480 चिपसेट और 50 mp कैमरा वाला सैमसंग का प्रीमियम फ़ोन

Samsung Galaxy A55 Launch Date

Samsung Galaxy A55 Launch Date-  सैमसंग का एक और प्रीमियम स्मार्टफ़ोन होने जा रहा है लांच अगर आप सैमसंग के विश्वसनीय ग्राहक है, तो यह फ़ोन आपके सारे जरूरतों को पूरा कर सकता है, इसमें बेस्ट कैमरा क्वालिटी और Exynos 1480 का चिपसेट दिया जायेगा, जिससे आप अनुमान लगा सकते है, की ये फ़ोन एक आल राउंडर फ़ोन होगा, बात करें इसके भारत में लांच होने की तो अभी इस फ़ोन के लांच के बारे में अधिकारीक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन लीक के मुताबिक बताया जा रहा है, की यह फ़ोन 14 अप्रैल 2024 को लांच किया जायेगा, आइये देखते है फ़ोन का कीमत और स्पेसिफिकेशन.

Samsung Galaxy A55 Price In India

Samsung Galaxy A55 Price In India- “यह फ़ोन सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का हिस्सा होने वाला है, जैसा कि आप सभी को पता है, सैमसंग ने कई मॉडलों में फ़ोन लॉन्च किए हैं, इसमें दो वेरिएंट्स भी उपलब्ध होंगे, पहला 8GB+128GB जिसकी मूल्य ₹39,990 है और दूसरा 8GB+256GB जिसकी मूल्य ₹42,990 है, चलिए इस फ़ोन की सभी विशेषताएँ देखते हैं।”

Samsung Galaxy A55 Display

Samsung Galaxy A55 Display- “इस फ़ोन में 6.5 इंच का बड़ा सुपर AMOLED डिस्प्ले शामिल होगा, जिसमें 1080 x 2340 पिक्सेल रेज़ोल्यूशन और 390 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगी। यह बेजल-लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144 गीगाहर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा, जिससे फ़ोन में गेमिंग काफी स्मूथ रहेगी।”

Samsung Galaxy A55 Battery & Charger

Samsung Galaxy A55 Battery & Charger- “इसमें 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी होगी, जिसके साथ USB Type-C मॉडल 30W का फास्ट चार्जर भी होगा। इससे फ़ोन को पूरी तरह से चार्ज होने में 1 घंटा 20 मिनट का समय लगेगा, और फुल चार्ज के बाद यह फ़ोन कम से कम 12 से 15 घंटों की बैटरी बैकअप प्रदान करेगा।”

Samsung Galaxy A55 Camera

Samsung Galaxy A55 Camera-
“इस फ़ोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल, दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और एक 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। इसमें पैनोरामा, HDR, और स्लो मोशन जैसी फीचर्स होंगे, जिससे आप 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके फ्रंट कैमरा में एक 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होगा, जिससे आप 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।”

Samsung Galaxy A55 Specification

Specifications of the device are as follows:

Display: 6.5-inch Super AMOLED Display
Refresh Rate: 144Hz
Brightness: 1500 Nits
RAM: 8GB LPDDR5X
Storage: 128GB, 256GB UFS 4.0
Chipset: Samsung Exynos 1480
Fingerprint: Yes, On Screen
CPU: Octa-Core Processor
GPU: AMD GPU
Launch Date: Expected on April 14, 2024
Rear Camera: 50MP Wide Angle + 8MP Ultra Wide Angle + 5MP Macro
Front Camera: 32MP Wide Angle
Battery: 5000 mAh
Charger: 30W Fast Charger
Weight: 188g
Colors: Lime, Graphite, Violet, White
Connectivity: 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Sensors: Fingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price: ₹39,990-₹42,990

 

Leave a Comment